वो सपने ,ख़यालात ,वो बेबाक हँसना ;
वो तारों को तकना , कभी रात में ;
जो तुझे लेके उठती थी बेबस तमन्ना ;
इक हँसी बन न जाये कू-ए-यार में ।
बस इतना ही चाहा था इस प्यार में ।।
"हार और जीत ": ये कोई बाज़ी नहीं थी,
ना "पाने और खोने" का बाज़ार था ;
गर कभी याद आऊँ, जो तन्हा रहो ;
इक मुस्कान बिखरे जो रुख़्सार में ।
बस इतना ही चाहा था इस प्यार में ।।
# राजेश पाण्डेय
No comments:
Post a Comment